गुणात्मक संचलन में कड़कड़ाती सर्दी एवं बारिश की बूंदे भी नहीं रोक सकी स्वयंसेवकों के बढ़ते कदम।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
जिले के संघचालक रणवीर दाये, बाये क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेश जी का फोटो। 
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, गौतमबुद्ध नगर द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को गुणात्मक संचलन का आयोजन किया गया, संचलन मॉडर्न पब्लिक स्कूल , डेल्टा 1, ग्रेटर नोएडा से प्रारंभ हुआ, गुणात्मक संचलन में जिले से चयनित स्वयंसेवक गणवेश में कदम से कदम मिलाकर कड़कड़ाती सर्दी में बारिश की बूंदे भी नहीं रोक सकी स्वयंसेवकों के कदम। गुणात्मक संचलन द्वारा समाज में एकता का संदेश देते हुये संघ के देश के प्रगति में व्यक्ति निर्माण और गुणों के विकास में सहयोग को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के पहले प्रातः 7:30 बजे से ही स्वयंसेवकों ने कठिन अभ्यास किया । कार्यक्रम में क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेश जी का बौद्धिक हुआ जिन्होंने अलगाववाद की नीतियों से देश को हुवे नुकसान को डॉक्टर हेडगेवार द्वारा भाप कर हिंदू समाज के एकता के चिंतन का जिक्र किया,उन्होंने बताया की व्यक्ति निर्माण और संस्कारो के मजबूती से ही राष्ट्र की मजबूती सुनिश्चित की जा सकती है और इतिहास में आचार्य चाणक्य द्वारा अखंड भारत के निर्माण , बप्पा रावल , छत्रपति शिवाजी मिहिर भोज, अनेकानेक साधु संतो तथा महान राजाओं के द्वारा भी इसे अपनाया गया है। संघ इस कार्य को अपनी शाखा पद्धति से सुनिश्चित करता है, और एक अनुशासित और संगठित समाज के लिए दैनिक शाखा के सुदृढ़ता और गुणात्मक के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष से पूर्व 2024 तक प्रत्येक बस्ती में शाखा और प्रत्येक गांव में स्वयंसेवक होने के प्रयास का संदेश दिया , राष्ट्र विरोधी ताकतों के भ्रम फैलाने के विरोध में हिंदू समाज के संगठित और सजग होने की आवश्यकता कहा तथा राष्ट्र निर्माण में काम कर रहे हर एक व्यक्ति के लिए कल्याण की कामना किया। कार्यक्रम में जिले से संघचालक रणवीर, सहसंघचालक नोरंग , विभाग कारवाह डाक्टर सुभाष प्रेमी, जिला कारवाह अनूज एवं सहकारवाह राजकुमार आर्य  तथा जिले एवं नगर से कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments