राजपाल सिंह फौज योद्धा को अंतिम विदाई


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्राम नगला चंद्पुरा क्षेत्र कुचेसर किला फौज के योद्धा  श्री राजपाल सिंह फौजी का निधन 6 जनवरी 2023 को 84 वर्ष पूर्ण कर अकस्मात हो  गया जो फौज  के योद्धा थे जो देश की 3 बड़ी लड़ाई हो में महत्वपूर्ण योगदान दिया की शोक सभा 16 जनवरी 2023 को पैतृक गांव पर हुई मैं आए हजारों की तादाद में सगे संबंधी मित्र बंधु इत्यादि ने राजपाल सिंह फौजी की प्रतिमा पर नम आंखों मैं भरे आंसू श्रद्धा से पुष्प चढ़ाए उसके बाद पगड़ी रस पूरी की गई जो राजपाल सिंह के बड़े स पुत्र नरेंद्र कुमार को पगड़ी बांधकर शपथ दिलाई कि अपने छोटे भाइयों को पिता जैसा प्यार दोगे और हर सुख दुख में साथ खड़े होंगे जैसा परंपरागत चलता आ रहा है जिम्मेदारी ग्रहण करते करते पिता की याद में नरेंद्र कुमार के आंसू छलक उठे अब राजपाल सिंह फौजी चार पुत्रों को छोड़कर चले गए जो तीन पुत्र ग्रेटर नोएडा में सेटल है और रविंद्र कुमार बीच वाली बेटे गांव में ही कार्यभार संभाल रहे हैं  बीटा फर्स्ट से गए विनोद सोलंकी ने एक अनूठी पहल की शोक सभा में एक तरफ पाग पगड़ी बांधी जा रही थी तो उस वक्त विनोद सोलंकी ने 11 पौधे आम जामुन इत्यादि के भेंट किए  और कहां पर्यावरण बचाना हर इंसान का कर्तव्य है यदि पौधे होंगे तो जीवन होगा,नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा गुलावठी से गौरव, ब्लाक प्रमुख मांगे चौधरी बीजेपी उप जिला उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी
गौतम बुद्ध नगर के ग्राम तुगलपुर से महेंद्र प्रधान के सुपुत्र भगत सिंह प्रधान क्षेत्र के ताराचंद प्रधान , राहुल नंबरदार गौतम बुध नगर, अन्य छोटी बड़ी हस्तियों ने शोक सभा में हिस्सा लिया के लिए फौजी परिवार की तरफ से साधुवाद हर साल उनकी समाधि पर याद में मेले लगाए जाएंगे 

Post a Comment

0 Comments