भारतीय किसान परिषद संगठन ने सहमति जताते हुए धरने के स्तथगित किया



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में संचालित लोक धरना प्रदर्शन दिनांक 31.10.2022 से निरंतर एनटीपीसी दादरी के विरुद्ध निम्नलिखित बिंदुओं पर आधारित था:
1. एक ही वर्ष में भूमि अधिग्रहण होने की स्तिथि में प्रभावित किसानों को समान मुवाजा दिए जाए।
2. 2200 प्रभावित किसान परिवारों में से प्रति एक व्यक्ति को एनटीपीसी दादरी स्थाई नौकरी प्रदान करे व वेतन में अनियमितताओं को खत्म कर समान स्तरीय नौकरी करने वाले लोगो को वेतन प्रदान किया जाए।
3. 200 बेड का अस्पताल प्रभावित गांवों के मध्य स्थापित हो।4. 5 खेल के मैदान प्रभावित गांवों के मध्य बनाए जाए।
5. इंटर कॉलेज की स्थापना प्रभावित गांवों के मध्य स्थापित हो।उपर्युक्त के संबंध में भारतीय किसान परिषद एवं पुलिस आयुक्त के मध्य दिनांक 12.12.2022 को निर्णायक बैठक आहूत हुई, जिसमे पुलिस आयुक्त द्वारा त्रिकोणीय आधार को देखते हुए प्रशासन से अपर जिलाधिकारी, पुलिस विभाग से अपर पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा एवं एनटीपीसी जनरल मैनेजर की कमिटी गठित की गई। तत्काल प्रभाव से भूमि की उपलब्धता देखते हुए 200 बेड का अस्पताल, 5 खेल के मैदान एवं 1 इंटर कॉलेज की स्थापना होने पर सहमति बनी। मुआवजा की अनियमितताओं, स्थाई नौकरी के परीक्षण हेतु नामित कमिटी 1 माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कमिटी का कार्य हफ्ते में दो दिन परीक्षण कर आदेशित करने का होगा इस स्वरूप में 30 दिन पश्चात उक्त कमिटी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। भारतीय किसान परिषद संगठन ने सहमति जताते हुए धरने के स्तथगित किया एवं स्वरूप को बदलते हुए धरने को उक्त कमिटी की अंतिम रिपोर्ट प्रेषित होने तक स्थगित रखा जायेगा। किसानों ने चेताया कि अगर 1 माह बाद अनियमितताएं बनी रही तो किसान फिर मैदान में होंगे और पुरजोर रूप से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, 1 माह के भीतर किसानों की वार्ता हफ्ते में 2 बार उक्त कमिटी से जारी रहेगी और किसान संगोष्ठी के रूप से गांव गांव चर्चा होगी ताकि कमिटी एवं एनटीपीसी के करार किसानों को परस्पर पहुचाए जा सके।

Post a Comment

0 Comments