शिक्षक दिवस पर संदेश द्वारा शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गोष्ठी।


  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स
धौलाना डाबर द्वारा वित्त पोषित स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा विकास खण्ड धौलाना के  दस  विद्यालयों में शिक्षक दिवस के मौके पर स्वास्थ्य और सुरक्षा परियोजना को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें  जंक फ़ूड खाने से होने वाली बीमारियों  के बारे में चर्चा की गयीं। चर्चा में भाग लेते हुए संदेश संस्था के सहायक प्रबन्धक आरपी सिंह ने कहा कि हर विद्यालय में शिक्षकों को पढाई के साथ साथ उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर चर्चा करनी  चाहिए। आज के समय में  ज्यादातर बच्चे फ़ास्ट फ़ूड के माध्यम से जंक व तैलीय पदार्थ खाते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य व दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। हर शिक्षक द्वारा छात्रों को प्रेरित करना चाहिए कि वे अपने घर व आसपास की खाली जगह में मौसमी सब्जियों के बीज उगाकर जैविक खादों का प्रयोग की हुई सब्जियों का सेवन करें तथा बाजार के जिंक फ़ूड का त्याग करें तो काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है। 
इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा के लिए संदेश संस्था सदैव सहयोग करती रहेगी।आज शिक्षक दिवस के अवसर पर नन्दपुर, शौलाना, नारायणपुर बास्का व धौलाना के दस विद्यालयों में कार्यक्रम किया गया। तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को गिलोय,नीम, व तुलसी रस तथा रीयल जूस निःशुल्क वितरित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments