आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा हुआ शुभारंभ

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। सरहद को प्रणाम, छठी राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा रक्षा बंधन 2022 सहयोग फाउंडेशन द्वारा आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के अवसर पर 2000 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर 51 नोएडा से नाथुला बॉर्डर भारत- चीन बॉर्डर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को सहयोग फाउंडेशन द्वारा बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को रक्षा सूत्र लेकर जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारभ द्वीप प्रज्जवलन एवं वन्देमातरम् के बाद आशीर्वाद स्वरूप अतिथियों द्वारा उद्बोधन आर.एस.एस के अखिल भारतीय प्रचारक डा . इंद्रेश कुमार ने वाराणसी से एवं आर . एस . एस के प्रांत कार्यवाह मेरठ प्रांत शिव कुमार ने ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ किया और यात्रा में जाने वाली बहनों को शुभकामनाएं दी एवं स्कूल की छात्राओं द्वारा जो राखियां तैयार की गई है वह बहुत ही सुंदर है जब हमारी बहनें इन राखियों को अपने सैनिको की कलाई में बांधेगी तब हमारी इन बच्चियों का भी गर्व से सिर ऊंचा होगा । हमारे अतिथियों ने ऑनलाईन ही तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाई । जिसको हमलोगो द्वारा तिरंगा झंडा देकर उनको नोएडा से नाथुला बॉर्डर भारत- चीन बॉर्डर के लिये 20 बहनों को रवाना किया। बहनों का अभिनन्दन व स्वागत किया गया और एक संदेश लेकर नोएडा से बार्डर तक जायेगी । हमारे देश के सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधेगी । 200 राखियां छात्राओं द्वारा सौपी गई साथ ही सेवा भारती के तरफ से भी 50 राखियां दी गई । कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एवं मंच संचालन के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली द्वारा आये हुए अतिथियों को तिरंगे के पटके पहनाकर एवं यात्रा में जाने वाली सभी बहनों का सरहद को प्रणाम के पटके पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया । फाउंडेशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र त्यागी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं स्मारिका देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता सिंह , अमृतपाल सिंघला , मीना चौहान , राष्ट्र संयोजक यात्रा , डिम्पल आनंद महामंत्री भाजपा , मनोज शर्मा , अंजलि भट्टाचार्य सेवा भारती , संगीता सिंह , पूनम , स्वाती , सविता , करूणा , अर्चना , मधु सिंह , उषा , मधुरानी , नीलम , चंद्रा , मनमोहन चौहान , मनोज चौहान , प्रदीप रतुडी , सुलेखा शर्मा , विमला कोठारी , ज्योति सक्सेना , सुनीता चौहान , सुनीता चौधरी , आरती भारद्वाज , पूजा चौहान आदि काफी संख्या में स्कूल की छात्रायें उपस्थित रही ।

Post a Comment

0 Comments