सीआईएसएफ एनटीपीसी दादरी में "महिला उद्यमिता कार्यक्रम" का शुभारंभ

   मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम     बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर  सीआईएसएफ एनटीपीसी दादरी द्वारा 04 जुलाई, 2022 को सीआईएसएफ की महिला समिति - संरक्षिका और 'लर्निंग लिंक्स फ़ाउंडेशन' के समन्वय से "महिला उद्यमिता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती रमा देवी राव, अध्यक्ष - जागृति समाज, श्री. बी एस राव, सीजीएम दादरी, श्री. आर पी सिंह, कमांडेंट सीआईएसएफ एवं श्रीमती गीता सिंह, सीआईएसएफ संरक्षिका की एनटीपीसी दादरी इकाई की अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में उद्यमी महिलाओं के लिए वित्तीय योजना, व्यवसाय के लिए डिजिटल साक्षरता और जागरूकता  विषय पर एक सत्र शामिल था जिसका संचालन 'लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन' की सदस्य सुश्री जीना काज़मी, द्वारा किया गया।श्रीमती रमा देवी राव ने प्रतिभागियों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्री.बी एस राव, सीजीएम दादरी ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।यह कार्यक्रम 04 जुलाई 2022 से 11 जुलाई 2022 तक चलेगा जिसमे महिला सशक्तिकरण पर नियमित सत्र आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में जागृति समाज की वरिष्ठ सदस्य एवं एनटीपीसी दादरी में सीआईएसएफ की संरक्षिका इकाई के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments