प्यावली जैतवारपुर में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने , गौशालाओं का निरीक्षण, व जन चौपाल का आयोजन किया गया

 
 

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं व्यक्तिगत परख लाभ योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में  उत्तर प्रदेश सरकार के  कैबिनेट मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य  सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में पहुंचकर सघन भ्रमण किया गया ताकि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जन जन तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। माननीय मंत्री जी ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शाम 7:00 बजे जैतवारपुर गौशाला का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने सफाई मानकों के अनुरूप ठीक मिला।  गौशाला का स्थल निरीक्षण किया। यहां पर भी उन्होंने गोवंश को मानकों के अनुरूप 66% हरा चारा उपलब्ध कराने कि बात की संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सूचित करने की कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। अतः सभी अधिकारी गण इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरतें और मानकों के अनुरूप गौशालाओं में गोवंश को पालन पोषण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्यावली  जैतवारपुर मैं जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना, गौ आश्रय स्थल एवं निराश्रित गौवंश संरक्षण योजना, गेहूं खरीद, किसानों के लिए खाद बीज की उपलब्धता, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, घरौनी वितरण, दिव्यांगों को कृतिम उपकरण वितरण, रोजगार सृजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान कार्ड वितरण, सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता, कोविड-19 प्रबंधन, टीकाकरण, पंचायत भवन, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि वितरण एवं पुनर्वास योजना, वृक्षारोपण, अभियान स्कूल चलो अभियान आदि कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी गण विकास से जुड़े हुए एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से माइक्रो प्लान तैयार करते हुए अपने कार्य को अंजाम दें  उन्होंने समीक्षा के दौरान हर घर जल योजना के तहत तीन ग्रामों में जलापूर्ति करने की सूचना देने के संबंध में नाराजगी व्यक्त की‌। उन्होंने गहन समीक्षा के दौरान पाया कि वहां पर अभी मात्र प्रयास किया गया है ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग से  शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के संबंध में समस्त अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण अपने परिसर में सुरक्षित स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की कार्यवाही  इस मौके पर गौतम बुध नगर के दादरी विधायक तेजपाल नागर  जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज शिशोदिया सीडी ओ अनिल कुमार  प्रधान नरेंद्र फौजी प्रधान बॉबी प्रधान रिंकू प्रधान राजीव सहित प्रशासन से जुड़े और भाजपा से जुड़े सभी लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments