रोजगार के अवसर को बढ़ाती है कम्प्यूटर शिक्षा - ब्यास आनन्द


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स हापुड़
हापुड़ डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा ग्रामीण अंचलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे युवक व युवतियों के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कमरुद्दीन नगर में कम्प्यूटर साक्षरता केंद्र का शुभारंभ डाबर व संदेश के प्रबंधक सीएसआर सुशील कुमार व हेड कार्पोरेट कम्युनिकेशन ब्यास आनन्द द्वारा सयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस दौरान ब्यास आनन्द ने बताया कि आज के आधुनिक युग में युवाओं को रोजगार पाने के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक हैं।संस्था के प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को इस तरह की शिक्षा के लिए दूर दराज शहरों में जाना पड़ता है जिसके लिए समय व पैसा दोनों बर्बाद होते हैं इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए संदेश संस्था एनआईआईटी  के साथ मिलकर ग्रामीण युवाओं के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा की व्यवस्था करा रही हैं। इस  अवसर पर संदेश के सहायक प्रबन्धक आर पी सिंह, सीनियर ज्योइंट मैनेजर संजय शाह,सामुदायिक संगठक संजीव भारद्वाज, प्रशिक्षक उत्सव शर्मा, निर्मल,सुजाता,शिवानी आदि काफी संख्या में छात्र-छात्राए मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments