-->

पीपल्स वेलफेयर फाउंडेशन और दिल्ली सरकार ने मिलकर किया मुफ्त कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन

सुनील गौतम मीडिया प्रभारी फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
दिल्ली। पीपल्स  वेलफेयर फाउंडेशन (प्रिंसेस पार्क) दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (मध्य जिला) दिल्ली सरकार ने  मिलकर किया मुफ्त कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन।
काेराेना के बढ़ते मामलो को कम करने के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (मध्य जिला) दिल्ली सरकार और पीपल्स  वेलफेयर फाउंडेशन (प्रिंसेस पार्क) दिल्ली ने संयुक्त रूप से मिलकर रैन बसेरा, बाल्मीकि मंदिर, तेलमिल गली, राम नगर, पहाड़गंज नियर 32  क़्वार्टर, नई दिल्ली-55 में सुबह 9  बजे से शाम 5  बजे तक मुफ्त कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। 
 मौके पर पीपल्स  वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी कांगड़ा ने कहा की इस कैंप में 12 वर्ष से 18 वर्ष के 22 बच्चो को, 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य 39, 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य 09 और 60 वर्ष से अधिक 09 लोगो को को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। 
उन्होंने बताया की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (मध्य जिला) दिल्ली सरकार की सहायता से बस्तियों में टीकाकरण शिविर भी शुरू किए जाएंगे। हम इन टीकाकरण शिविरों का विस्तार करेंगे और उन्हें समूहों में ले जाएंगे। हम सप्ताह में एक दिन (हर रविवार) टीकाकरण करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाएंगे। 
इस कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप में अध्यक्ष शालिनी कांगड़ा के साथ समाजसेवी आज़ाद कांगड़ा, बाल्मीकि युवा एकता परिषद् के प्रधान सचिन ढकोलिया, समाज सेवी विशाल ढकोलिया, समाजसेवी संजय सोना सिनन्दी भी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ