स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को किया गया सम्मानित।

फ्यूचर लाइन टाईम्स अलीगढ़। विकास भवन में सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जन्म जयंती मनाई गई।
पराक्रम दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारिजनों को किया गया सम्मानित।
आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती विकास भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाई गई। जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर फूल मालाएं चढ़ाई गयीं। विकास भवन सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। 
     ज़िला विकास अधिकारी भारत कुमार मिश्रा ने पराक्रम दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि नेता जी ने अपने अदम्य साहस और योगदान से करोड़ों लोगों में स्वतंत्रता की अलख जगाई। देश के प्रति नेता जी का बलिदान हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। मौजूदा वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों पर भिन्न-भिन्न प्रकार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्श, विचार एवं उनका संपूर्ण जीवन सदैव आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारी जनों सुरेन्द्र कुमार शर्मा, योगेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र कुमार वार्ष्णेय को फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पराक्रम दिवस के अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रवीर सिंह, एडीडीओ संध्या रानी बघेल, सुनील कुमार कनौजिया, सुशीला देवी, नवनीत शर्मा, नवीन गुप्ता, हरिप्रेम समस्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments