डीएम ने कोविड कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स।जानकारी के अभाव में किसी भी व्यक्ति को कोविड सम्बन्धी कोई परेशानी न हो।
किसी भी समस्या व शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0571-2420100, 2420101, 2420102, 2420141, 2420151, 7017469606 पर करें सम्पर्क। जिलाधिकारी, सेल्वा कुमारी जे.
अलीगढ़। 06 जनवरी 2022 (सू0वि0) जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने गुरूवार को कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। कन्ट्रोल रूम की स्थापना का उद्देश्य संवाद कायम करना है। ऐसे में आप सभी निरन्तर संवाद स्थापित करते हुए प्रत्येक कॉल को अटैण्ड करें और आवश्यकता के अनुरूप सम्बन्धित को हर सम्भव मदद सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कोविड टीकाकरण और मास्क की अनिवार्यता के बारे में भी समझाया जाए। उन्होंने कोविड कन्ट्रोल रूम को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में किसी भी व्यक्ति को कोविड सम्बन्धी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
डीएम ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कोरोना सम्बन्धी किसी भी समस्या के निवारण के लिए कन्ट्रोल रूम में स्थापित टेलीफोन नम्बर 0571-2420100, 2420101, 2420102, 2420141, 2420151, 7017469606 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments