एनटीपीसी से प्रभावित,23 गांव के किसानों ने गांव गांव जाकर किया जनसंपर्क



फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील में लगातार एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों का भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना 8 नवंबर से लगातार जारी है जिसमें किसानों को आज 55 दिन हो गए हैं जिसमें किसान नेता,परमाल भाटी की वे किसान नेता राजकुमार रूपबास की अध्यक्षता मे किसानों ने कल धरना स्थल पर निर्णय लिया कि सभी गांव के किसानों को जागरूक किया जाएगा क्योंकि यह किसानों के मान सम्मान की लड़ाई है जनसंपर्क करने वाले गांव सिलारपुर बिसाडा, गुलावठी ऊंचा अमीरपुर ततारपुर सीदीपुर रसूलपुर पटाड़ी चोना, प्यावली मुटीनी खगोड़ा आदि गांव में किसानों ने दौरा किया जिसमें सभी किसानों को एकमत होकर इस लड़ाई को लड़ने के लिए सभी किसानों को अवगत कराया जिसमें सभी किसानों ने अस्वस्थ किया की आने वाली 3 जनवरी को एनटीपीसी के गेट पर महापंचायत कर एनटीपीसी के गेट की तालाबंदी की जाएगी,यह हमारे मान सम्मान की हमारे बुजुर्गों की लड़ाई है क्योंकि 28 सालों से हमारे बुजुर्ग इस लड़ाई को लड़ते आ रहे हैं जिसमें समान मुआवजा रोजगार को लेकर किसान अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी से मांगते आ रहे हैं जनसंपर्क करने के दौरान किसान नेता मनिंदर बीडीसी, श्योराजपुर, सुरेश प्रधान रूप बास तहसील संयोजक गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र राणा विनय बैसला महावीर सतीश कुमार विकास भाटी पंकज खारी देव कुमार नंबरदार भगत सिंह विक्रम मुखिया आदि गांव के किसान मौजूद थे! 

Post a Comment

0 Comments