अपनी कमाई में से कुछ अंश नेक और सामाजिक कामों में करें खर्च :सुखवीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल, गिरधरपुर




फयूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
झज्जर : जिला  के अंतिम छोर पर बसे और वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले  गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा  मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए  झज्जर ज़िले के गिरधरपुर गांव के  40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन गिरधरपुर गांव के चौपाल में  हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रक्तदानी माननीय  सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल, गिरधरपुर ने अपने हाथों से छोटे छोटे 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों को  निःशुल्क स्वेटर वितरण किया । अपने संबोधन में  मुख्य अतिथि   सुखबीर जाखड़ ने कहा कि  हम सभी मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कुछ अंश सामाजिक कामों पर खर्च करना चाहिए ताकि लोगों में सेवा भावना जागृत हो सके। दिव्यांग होते हुए भी गांवों में शिक्षा की अलख जगाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित भाकली प्राइमरी स्कूल में शिक्षक माननीय  भूदत्त शर्मा  कोसली निवासी और  शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी निभाने वाले माननीय रक्तदानी मास्टर  हरबीर मल्हान , गिरधरपुर निवासी आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि  शिक्षाविद और समाजसेवी व शिक्षक डॉ.महाबीर निर्दोष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।17 बार रक्तदान कर चुके रक्तदानी युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माननीय सुखवीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायस डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल, गिरधरपुर, रक्तदानी मास्टर  हरबीर मल्हान   गिरधरपुर निवासी, फौजी इंजीनियर  जगदीश ग्रेवाल सासरौली, झज्जर, .असिस्टेंट टैक्सेशन अफसर के पद पर कार्यरत भाई संजीव घणघस, गांव जुई, भिवानी, मदीना, रोहतक के इंजीनियर अमित डांगी, .कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में कार्यरत इंजीनियर रवि तलाव, इंजीनियर अजय जांगड़ा भाई साहब भिवानी, सरकारी बैंक में कार्यरत चमन प्रकाश बहादुरगढ़  दिल्ली में सरकारी नौकरी में असिस्टेंट  सैनी आनंदपुरा, रोहतक के श्री राकेश सैनी  सुपुत्र श्री कर्ण सिंह, हौंडा मानेसर में कार्यरत सोमबीर लांबा धारौली, ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल, बहादुरगढ़ के मैनेजर विक्रांत शर्मा जी, मंजीत जांगड़ा जी तुम्बाहेड़ी आदि ने अपनी नेक कमाई के धन से इस 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए आयोजित निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम को सफल बनाया ।इस अवसर पर गिरधरपुर गांव के सरपंच जगराम,  मातादीन  तुम्बाहेड़ी, जगबीर सिंह मल्हान मास्टर योगेश मल्हान, मैक्स मल्हान रक्तदानी नितेश भौरिया , अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली में कपड़ों की मशहूर दुकान, मास्टर  रोहित यादव कोसली, समाजसेवी रक्तदानी माननीय  मन्नू जांगड़ा, संचालक,  कृष्णा कोचिंग सेंटर, कोसली और  रक्तदानी माननीय एडवोकेट  रिंकू कोसलिया आदि उपस्थित थे ।युद्धवीर सिंह लांबा ने 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए आयोजित निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी दानवीरों का आभार जताया ।

Post a Comment

0 Comments