ग्रेटर नोएडा स्थित रजनीगंधा कंपनी के मुख्य द्वार पर पीड़ित परिजनों का धरना प्रदर्शन।


फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्धनगर।: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में सदर तहसील के समीप (पास पास) रजनीगंधा कंपनी में ग्रेटर नोएडा के खेरली निवासी अभिषेक चंदीला हेल्पर की नौकरी करता था जिसको कंपनी के अधिकारियों के द्वारा ऑपरेटर की जगह मशीन पर काम करने के लिए लगा दिया जिसके उपरांत अभिषेक का बाएं हाथ की उंगली मशीन में कट गई। कंपनी के द्वारा पीड़ित का सही तरीके से इलाज नहीं कराया गया जिसके विरोध में परिजनों ने ईकोटेक प्रथम में ठेकेदार एवं कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण परिजन रोष में आकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले कंपनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे हैं।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि खेरली निवासी अभिषेक चंदीलाला सदर तहसील के समीप (पास पास) रजनीगंधा कंपनी में हेल्पर की नौकरी करता था। नौकरी करते समय हेल्पर से हटाकर उसको मशीन पर ऑपरेटर की जगह लगा दिया। मशीन चलाते समय अभिषेक चंदीला का बाया हाथ मशीन में आ गया जिससे उसके बाएं हाथ की उंगली कट गई। कंपनी के द्वारा ना तो पीड़ित का इलाज कराया गया और ना ही किसी प्रकार का कंपनी के द्वारा आश्वासन दिया गया जिसके विरोध में क्षेत्र के लोगों ने आज कंपनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर पीड़ित को मुआवजा एवं स्थाई नौकरी मांग करते हुए धरना दिया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर कंपनी के द्वारा पीड़ित को मुआवजा एवं स्थाई नौकरी नहीं दी गई तो आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।इस दौरान- सुनील भाटी जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह चौधरी प्रेम प्रधान राकेश नागर शिवकुमार कसाना जितेंद्र नागर रवि अजीत सुजीत चंदीला रिंकू बैसला नीरज भाटी अजय नागर रविराज सतपाल सिंह तेजपाल सिंह सूबे सिंह धीरज सिंह रोहताश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments