केंद्रीय मंत्री ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्धाटन



 फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
 धौलाना।शनिवार को ब्लॉक धौलाना के आधा दर्जन से अधिक गांवों में ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराए जा रहे लगभग सवा दो करोड़ रुपये की लागत के कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आये स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने फीता काटते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार जनहित में निष्पक्ष तरीके से विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी जी की सरकार फिर बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है।भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने कहा कि दल का एक एक देवतुल्य कार्यकर्ता चुनावी हवन की तैयारी में जुट गया है। ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया ने बताया कि ब्लॉक स्तर से गांव खेड़ा, धौलाना, सिवाया, नंदपुर, सामना मोड़, कपुरपुर व गांव सामाना में विकास कार्य किए गए हैं। साथ ही कुछ का शिलान्यास किया गया है। जिनकी अनुमानित लागत लगभग सवा दो करोड़ रुपये है। उन्होंने आगे भी निरन्तर विकास कार्य जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा के आवास पर जलपान किया। साथ ही आगामी चुनावों में जीत के लिए चर्चा की गई। यहां पर पूर्व प्रदेश मंत्री वाई पी सिंह, जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपेन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष सोनू ठाकुर, मण्डल महामंत्री जुगल किशोर शर्मा, प्रदीप तोमर, अजीत तोमर, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष डॉ जावेद राणा, राहुल नम्बरदार, सुमित राणा, योगेश राणा, जीत सिंह, राजेंद्र कोरी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments