अल्पसंख्यकों पर हमलो और बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं के विरोध में माकपा ने किया प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर। नोएडा,  देश व प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों और बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं के विरोध में 1 दिसंबर 2021 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत सीपीआईएम नोएडा के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, बांस बल्ली मार्केट पर विरोध स्वरूप प्रदर्शन करके आर एस एस से जुड़े संगठनों के बढ़ते हमलों पर गंभीर चिंता प्रकट की गई।
 धरने को संबोधित करते हुए माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के विभिन्न संगठन सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इन मंसूबों  का मकसद अपनी मजदूर किसान एवं आम जन विरोधी नीतियों के कारण उत्पन्न भारी जन असंतोष से आम जनता का ध्यान हटाने/ भटकाने तथा उत्तर प्रदेश राज्य में इसी आधार पर चुनाव जीतने का है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों पर किए जा रहे हमलो के खिलाफ और भारत के संविधान के सार तत्व  धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है। प्रदर्शन को सीपीआईएम नेता लता सिंह, गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीमा, कलावती, पूनम, पिंकी, रामसागर आदि ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments