आईआईएमटी इंजीनियर कॉलेज में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न।

फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी
ग्रेटर नोएडा।जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को जनपद में पूर्ण रूप से सफल बनाने तथा मतदाता सूची आयोग की मंशा के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। साथ ही त्रुटि पूर्ण मतदाताओं के नाम एवं पता में सुधार किया जा सके। इस श्रृंखला में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वीप एक्टिविटी के तहत महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया‌। इस अवसर पर वंदिता श्रीवास्तव ने सभी स्कूली छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। अतः ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आयु आगामी 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है और उनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है ऐसे छात्र-छात्राएं अपना फार्म 6 भरकर अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कालेज के स्टाफ का आह्वान करते हुए कहा कि अपने यहां एक हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए जहां पर ऐसे सभी छात्र छात्राओं के नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन चलने वाले अभियान के तहत भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर अंकित कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा आईएमटी कॉलेज के प्रोफेसर तथा छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया।

Post a Comment

0 Comments