भारतीय किसान यूनियन भानु का प्रतिनिधि बिजली, सीवर पानी की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिला

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन भानु का प्रतिनिधि मंडल गाँवों मे आ रही बिजली, सीवर पानी की समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिला ।
प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि कुछ दिन से बिजली विभाग द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है बिल वसूली के नाम पर कनेक्शन काटने का काम किया जा रहा है हमने इसका संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारी SDO कपिल मुनि व SDO बीके कश्यप से मिले और उनको बताया कि पावन पर्व पर आप किसी के घर में अंधेरा नहीं कर सकते दीवाली तक बिल वसूली के नाम पर किसी का भी कनेक्शन नही काटा जाये और जो बिलों मे गड़बड़ है उसको ठीक कराकर किस्तों में लिया जाये किसी का भी शोषण बिलकुल बर्दाश्त नही किया जायेगा और जहां पोल नहीं वहाँ पोल व तार लगाये जाये, बिजली कट बिलकुल नही हो, अधिकारियों ने भी हमारी सभी शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना और हमारी बातों को मानते हुए सभी समस्याओं का निस्तारण करने का पूर्ण आश्वासन दिया और फिर गाँवों मे आ रही सीवर पानी की समस्याओ को लेकर जल विभाग 3 के पी ऐके वरूण , एपी राजेश कुमार , जेई विरेंद्र से मिल कर समस्याओ से अवगत कराया उन्होंने तुरंत समस्याओ का संज्ञान लेते हुए समाधान करने का पूर्ण आश्वासन दिया । मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष राजवीर मुखिया,नोएडा संगठन मंत्री अनिल चौधरी,मथन सिंह,प्रिंस बैसोया,सुमित चौधरी,सागर चौधरी व विक्की चौधरी मोजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments