महापंचायत को कैसे सफल बनाया जाए की रणनीति पर हुआ विचार। रविंदर भाटी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चंद्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट। सुनपुरा,सैनी, सादुल्लापुर,डेरी मच्छा, जानसीमाना व बिस्नूली में 31अक्टूबर को दादरी में होने वाली महापंचायत के लिए जनसंपर्क किया और गांव सुनपुरा में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड का अनावरण किया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के आहवान पर 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में आज ग्राम सादोपुर में समाज के  युवाओं की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 31 अक्टूबर को महापंचायत को कैसे सफल बनाया जाए इस पर रणनीति विचार विमर्श किया गया सभी अपने अपने विचार व्यक्त कियाा। इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के सदस्य एडवोकेट रविंद्र भाटी की ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को दादरी में होने वाली महापंचायत में देश के हर प्रदेश जिले देश के कोने कोने में गुर्जर समाज के  प्रतिनिधि व गुर्जर समाज के सभी सामाजिक संगठन भाग लेंगे इस अवसर पर अमित गुर्जर ,सुनील भाटी ,कुलदीप पल्ला,पर्व नागर, विनय चपराना एडवोकेट , छतर सिंह ,अनिल नागर ,अरुण भाटी, उदय गुर्जर,पिंटू कसाना, कालू पहलवान,मनोज गुर्जर विपिन नागर नागेंद्र प्रधान सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments