विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्देश।

 
फ्यूचर लाईन टाईम्स। राशिद मलिक मुजफ्फरनगर संवाददाता
मुजफ्फरनगर।बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में 01/01/2022 तक जन्मतिथि के आधार पर 18 साल पूर्ण रूप से पूरे होने पर निर्वाचक नामावली में नाम अंकित कराएं।सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूचियों में पंजीकरण के लिए  दावे और आपत्ति दर्ज करने की अवधि 1 नवंबर 2021से 30 नवंबर 2021 तक   एवं  7 नवंबर 13 नवंबर, 21 नवंबर 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले एवं अर्ह मतदाता अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए निर्धारित फार्म भर कर संबंधित बीएलओ को अथवा तहसील पर उपलब्ध करा दें। उप जिलाधिकारी अजय कुमार अंबाष्ठ ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेंट्स एक साथ 10 भरे हुए फार्मों तक की सूची संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को दे सकते हैं। साथ में यह घोषणा लिखकर देनी होगी कि इन फार्मों में भरी प्रविष्टियों को उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से देख लिया गया है और वे सही हैं, जिनसे वे संतुष्ट हैं। पुनरीक्षण कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र बुढ़ाना में 404  बीएलओ लगाए गए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड से जन्म तिथि मान्यता नहीं होगी यदि किसी के पास स्कूल सर्टिफिकेट बर्थ सर्टिफिकेट के अलावा और कोई जन्म तिथि प्रमाण पत्र नहीं है तो उसके मां-बाप द्वारा अंडरटेकिंग एफिडेविट लगाया जा सकता है इसके अलावा एक स्थान पर 6 माह की अवधि से ज्यादा विधानसभा में रहने वाले का वोट बनवा आवश्यक है वोट बनवा सकते हैं इसके अलावा  फुटपाथ या कैंप लगाकर रह रहे लोगों का सत्यापन कर अपना वोट बनवा जरूरी है उपजिलाधिकारी ने यह भी बताया smartphone में voter helpline application को डाउनलोड कर अपना नया पंजीकरण  या करेक्शन फॉर्म भर सकते हैं।इस मौके पर तहसीलदार जयंत कुमार व तहसीलदार न्यायतंत्र सतीश चंद्र बघेल, आर के बाबू , इसके अलावा सभी पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाकर मीटिंग  की गई जिसने जमीअत उलमा ई हिंद के जिला सचिव आसिफ कुरेशी, राष्ट्रीय लोक दल से बाल किशोर त्यागी, अशोक पांचाल, समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान, अनिल दत्त शर्मा कांग्रेस प्रभारी, बीजेपी से नामित सभासद रामनरेश बसपा से मास्टर निर्मल दास आदि मोजूद रहे

Post a Comment

0 Comments