डेंगू के प्रकोप से बचाव को लेकर स्वास्थ्य सेवा सुधारने की मांग।

फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी



1.बसपा के जिलाध्यक्ष,जेवर व दादरी से प्रत्याशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
2.किसानों को बारिश से खत्म हुई फसल के मुआवजे की मांग
ग्रेटर नोएडा।बहुजन समाज पार्टी गौतमबुद्वनगर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष लखमी सिंह, जेवर से प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा, दादरी से प्रत्याशी मनवीर भाटी के नेतृत्व में डीएम गौतमबुद्वनगर से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिले में लचर स्वास्थ्य विभाग के चलते सर्वोच्च हालात बेकाबू हो रहे हैं खासतौर पर जेवर के थोरा गांव सहित कई गांव में रोजाना हो रही मौत चिंता का विषय है स्वास्थ्य सेवा बिल्कुल लचर है उन्होंने बीमारियों का इलाज किया जाए सभी गांव में साफ सफाई कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए सभी गांव में चिकित्सा हेतु उचित प्रबंध किया जाए। डेंगू से मृत्यु पर प्रत्येक परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए इसके अलावा साथ में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं किसान पूरी तरह से फसलों के नष्ट होने से बर्बाद हो गया है ओलावृष्टि व मौसम भारी बारिश से हुई बर्बाद फसलों की मुआवजा राशि दी जाए इस प्रतिनिधिमंडल में ओम प्रकाश एडवोकेट, बाबूलाल गौतम,मुख्य सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल,विनोद गौतम, ब्रहम प्रकाश, अजीतपाल पूर्व मंत्री सतपाल नागर ओमप्रकाश कश्यप जावेद, धीर सिंह गौतम देवी शरण गौतम, नरेंद्र कुमार, प्रताप सिंह फौजी,रामदास बाल्मीकि, जोगिंदर सिंह, सुंदर चंदेलिया आनंद भाटी साजन शर्मा मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments