अध्यक्ष से आग्रह है कि जी 23 के नेताओ को पार्टी से निकाल बाहर करे। रघुराज सिंह

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
नोएडा। दादरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुराज सिंह ने पार्टी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मेरा आजकल तथाकथित उन सभी कांग्रेसियों से कहना है जो जी 23 के लोगो को अछूत मानते है,  कि ये सब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से आग्रह करे कि जी 23 के नेताओ को पार्टी से निकाल बाहर करे और पार्टी को उनसे चलवाए जो आऐ दिन छोड़ कर भाग रहे है, सलाह भी वो दे रहे है जिनकी जमानत जप्त हुई  है ? इसलिए थोड़ा सच सुनिए । नरसिंहराव 1991 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़े थे और उनके दिल्ली के मकान से ट्रक में भरकर किताबें+सामान हैदराबाद के लिए रवाना किए जा चुके थे. 
इसे रिटायरमेंट ही कहते हैं. 
लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था.ह्रदय विदारक मानव बम विस्फोट करके लिट्टे आतंकवादियों ने एक चुनावी सभा में राजीव गांधी की जान ले ली. 
अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस को सहानुभूति के वोट मिले इस तरह अल्पमत वाली सरकार बनाने की नौबत आ गयी.
श्री अर्जुन सिंह जी और श्री शरद पवार जी लोकसभा के लिए चुने जा चुके थे और मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार थे लेकिन दोनों के दावे के इतर नरसिंहराव को प्रधानमंत्री बनाया गया था.
पाँच साल अल्पमत की सरकार को चला ले गए। कांग्रेस के मोस्ट सीनियर लीडर जी-२३ में ही हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को इनमें से सभी से बात करनी चाहिए व सुननी चाहिए पता नहीं अवसर मिलने पर कौन कांग्रेस की नैया पार लगाए.
जहाँ तक राहुल गांधी के युवा टीम और विजन की बात है इनके चयन किए अब तक सबके सब अधिकांशतः अवसरवादी साबित हुए हैं इन्हें बेवजह बढ़ावा दिया जाता है फिर यह सीनियर की उपेक्षा करते हैं और खुद किनारे हो जाते हैं. 
 कपिल सिब्बल जी  के घर पर हुड़दंगियों की निंदा की जानी चाहिए.
रघुराज सिंह

Post a Comment

0 Comments