महान शख्शियत श्याम रूद्र पाठक।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
आइये, आज मैं आपको एक महान शख्शियत से परिचय करवाता हूँ,
आपका नाम है श्याम रूद्र पाठक।
आप एक IIT graduate और GATE topper हैं आपने देश विदेश में लाखों की नौकरी को छोड़ दिया और लग गए छोटे -मोटे आन्दोलन में। आपने ही IIT
 के प्रवेश परीक्षा को हिंदी में प्रारंभ करवाया। आपने IIT दिल्ली को डिग्री हिंदी में भी छापने पर मजबूर किया। आपने IIT में अपनी B.Tech और M.Tech की थेसिस को हिंदी में लिखकर नया चलन प्रारंभ किया। आपके मार्गदर्शन में "जन भाषा" का उद्देश्य CAT आदि जैसे परीक्षा को हिंदी और अन्य भाषा में आयोजित करवाने का है।
और इतना क्षमतावान होने के बावजूद आप अति साधारण जिन्दगी जीते हैं, जैसे खुद खाना बनाना, अपना कपडा खुद धोना। कभी एक समय खाना बना लिया तो उसे दोनों समय खाना। अगर घर में सब्जी नहीं है तो कद्दू के पत्ते का साग बनाकर ही उसे चावल के साथ खा लेना।
और क्या परिचय दूँ मैं इस सत्याग्रही का ?

Post a Comment

0 Comments