पायलट मिनाक्षी यादव ने संकल्प किया पूरा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स। 
ग्राम रामबास (कनीना) की लाडली बेटी मिनाक्षी पायलट सुपुत्री हंसराज आर्य ने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया था, कि मुझे पायलट बनना है।पिछले दो वर्ष पूर्व मिनाक्षी ने अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की और पायलट बनी ।आज बेटी इंडिगो एयरलाइंस मे सेवारत है ।मिनाक्षी इस उपलब्धि का श्रेय दादा-दादी, माता-पिता,गुरूजनों एवं आर्य समाज को देती है।मिनाक्षी कहती है, कि आर्य समाज के सिद्धांतों एवं उपदेशों से मेरे संस्कारों मे मजबूती आई। मैंने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन को पढ़ा उनके संघर्ष और पुरूषार्थ से प्रेरणा पाई ।आज मैं इस स्थिति मे पहुंची हूं, इसके पीछे आर्य समाज की बहुत बडी़ भूमिका रही है।आगे भी आर्य समाज के सिद्धांत एवं स्वामी दयानंद सरस्वती जी द्वारा बताया गया वेदमार्ग ही मेरा जीवन पथ बनेगा ।
पायलट बनने के बाद मिनाक्षी यादव ने एक संकल्प किया कि, मै कुछ समाज सेवियों को अपने निजी कोष से हवाई यात्रा कराऊंगी,जिन्होंने पहले कभी हवाई यात्रा नहीं की है।मिनाक्षी पायलट ने आज इस संकल्प को भी अपने जन्मदिन पर पूरा किया।आज प्रातः भगवद भक्ति आश्रम दड़ोली के महन्त स्वामी सम्पर्णानन्द सरस्वती जी (पूर्व मे आचार्य अभयदेव जी) के द्वारा वैदिक सत्संग का आयोजन किया गया ।स्वामी जी ने बहुत से जीवन उपयोगी उपदेश कहे ।स्वामी जी ने कहा ग्रामीण परिवेश मे रहते हुए बेटी मिनाक्षी ने इतनी बडी़ उपलब्धि प्राप्त की है ,यह हम सबके लिए बडे़ ही गौरव की बात है।सत्संग के समापन उपरांत स्वामी जी और आमन्त्रित महानुभावों ने मिनाक्षी पायलट को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।मिनाक्षी पायलट से प्रेरणा पाकर कई युवक-युवतियों ने भी अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का मन बनाया । स्वामी जी ने प्रातः 7:30 बजे हवाई यात्राओं को यात्रा के लिये हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान किया और सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की ।हवाई यात्रा IGI Airport Delhi से जयपुर तक रहेगी ।पण्डित कंवरसिंह आर्य आनावास इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रहे ।आयोजक हंसराज आर्य रामबास रहे ।इस जन्मदिन उत्सव पर श्री रामेश्वरदयाल, प्रोफेसर कर्मबीर, बाबुजी कुलदीप यादव प्रधान बार ऐसोसिएशन कनीना, रमन शास्त्री ,कप्तान विजय सिंह, सरपंच विक्रम,सरपंच सुरेश, जयबीर, विकास ,रणबीर आर्य, तेजपाल, सुनील, संजय,डा.धर्मेंद्र, दिनेश, मुन्नी देवी, नीलम ,अनीता, फूलबाई उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments