नगरपालिका से परेशान होकर लोगों का पलायन बुलंदशहर

फ्यूचर लाइन टाईम्स, हरिओम मीणा संवादाता बुलंदशहर ।
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में कोतवाली खुर्जा नगर के मोहल्ला सराय नसरुल्लाह व होली ब्रह्मनान के सभी लोग गली में गंदा पानी भरने के कारण पलायन करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने आज पोस्टर लगाकर पलायन करने की बात कही है स्थानीय का कहना है कि नगरपालिका से परेशान होकर लोग पलायन कर रहे हैं। कई महीने से नाला चौक हो जाने के कारण नालियों का पानी नाले में नही जा रहा है जिसकी बजह से गंदा पानी गलियों में जमा हो रहा है। आज सभी स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों पर नगर पालिका की लापरवाही के चलते पलायन करने के लिए स्टिकर लगा रखे हैं, जिलाधिकारी, एसडीएम, नगर पालिका चेयरमैन, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी, सबसे शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ हो रहा है। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका से परेशान होकर पलायन करने के पोस्टर लगाए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है जिसके चलते अब यह सब लोग अपना-अपना मकान छोड़कर जा रहे हैं, अब देखना होगा कि आखिर क्या नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते हैं यह सब लोग अपना अपना मकान छोड़कर जाएंगे या फिर इनकी समस्या का समाधान होगा, हालांकि स्थानीय लोगों ने लगातार जिले के हाईकमान अधिकारियों से लेकर समस्त अधिकारियों तक अब तक मामले की शिकायत कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments