जनपद न्यायाधीश के दिशा-निर्देशन में बैठक हुयी संपन्न।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह, गौतम बुद्ध नगर में रह रहे किशोर आपचारियों को जागरूक करने के उददेश्य से वर्चुअल माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन।
11 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण व कर्मचारीगण के साथ जनपद न्यायाधीश के दिशा-निर्देशन में बैठक हुयी संपन्न।
गौतमबुद्धनगर।जनपद न्यायाधीश गौतबुद्धनगर  अशोक कुमार सप्तम, के दिशा-निर्देशन में विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन दिनांक 01 सितम्बर 2021 को दोपहर 12.00 बजे से राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह, गौतम बुध नगर में आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर  जयहिंद कुमार सिंह द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से किशोर आपचारियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं (निःशुल्क कानूनी सहायता, किशोरो के अधिकार, आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। शिविर में उपस्थित प्रभारी अधीक्षक, बाल सम्प्रेक्षण गृह  धर्मेन्द्र मौर्य द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 165 किशोर आपचारी निवास कर रहे है, जिसमें से प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 05 किशोर आपचारी शिवा, सादाब, दीपक, सन्नी व तरुण जनपद गौतमबुद्धनगर से सम्बद्ध है, जिनके पास अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है। उक्त के संबंध में प्रभारी अधीक्षक, को निर्देशित किया गया कि उक्त किशोर आपचारियों के प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बुधवार  को सांय 4.30 बजे से समस्त मजिस्ट्रेटगण व कर्मचारीगण की बैठक का आयोजन न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण व उक्त न्यायालयों में कार्यरत कर्मचारीगण को अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा चिन्हित किये गये वादों में नोटिस व समन की तामीला  सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जनपद न्यायाधीश द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त बैठक में  रिचा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डा०  सुरेश कुमार, प्रथम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  प्रदीप कुशवहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, द्वितीय,  विकास कुमार वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, तृतीय  अवधेश कुमार, सिविल जज सी०डि०/एफटीसी,  जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर,  शंशाक गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कु० नितिका महाजन, अपर सिविल जज जू०डि०, कु० प्रगति सिंह, अपर सिविल जज जू०डि०,  महिमा जैन, अपर सिविल जज जू०डि०/एफटीसी, कु० हर्षिका रस्तोगी, अपर सिविल जज जू०डि०/एफटीसी के साथ न्यायालय में कार्यरत कर्मचारीगण श्री देवेन्द्र सिंह, निशांत शर्मा,  अमित कुमार,  अनुराग सिंह,  मिथलेश कुमार व अधिक संख्या में स्टाफ उपस्थित हुये।

Post a Comment

0 Comments