बारिश में बह गई करप्शन की सड़क!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, हरिओम मीणा,  संवाददाता बुलंदशहर।
बुलंदशहर।  दिनांक सितंबर 22.2021
को यूपी के बुलंदशहर में मूसलाधार बारिश ने पीडब्लूडी में करप्शन की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल आज बुलन्दशहर का इलना-खानपुर-जड़ौल गुर्जर की मड़इया मार्ग बारिश के तेज बहाव में बह गया। एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बनाई गई सड़क का लंबा चौड़ा हिस्सा बहने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के हज़ारों लोगों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। वहीं सड़क के बहने से पीडब्लूडी के अफसरों में हड़कम्प मच गया है। हालांकि सड़क बहने के बाद पीडब्लूडी के अफसर कांट्रेक्टर पर कार्रवाई का दावा कर रही है। टूटी हुई सड़क की यह तस्वीर यूपी के बुलन्दशहर की इलना-खानपुर-गुर्जर की मड़इया की है,जिसे पिछले वर्ष एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से पीडब्लूडी ने बनाया था। सड़क की लम्बाई करीब दो किलो मीटर बताई जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि महज एक वर्ष के भीतर एक करोड़ से अधिक की लागत से बनाई गई सड़क का हिस्सा मूसलाधार बारिश के बहाव में बह गया। इस सड़क को बनाने वाला कांट्रेक्टर भाजपा से जुड़ा बताया जा रहा है। सड़क के बहने से आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गांवों के हज़ारों लोगों का जिला मुख्यालय से पूरी तरह सम्पर्क टूट गया है। 15 माह पूर्व बनाई गई सड़क का बहना हाकिम और हुक्मरानों पर कई सवालात खड़े कर रहा है। वहीं, जेई पीडब्लूडी योगेश कुमार की मानें तो सीही जानवर द्वारा बनाई गई सुरंग की वजह से सड़क टूटी है। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से कराई जा रही है। उधर, टूटी हुई सड़क की वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Post a Comment

0 Comments