कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध - जांच पर गए सप्लाई स्पेक्टर पट्टी

लगभग 4 माह का राशन मिड डे मील का भी खा गया था कोटेदार- तीन स्कूल के प्रधानाध्यापक ने एप्लीकेशन देकर जताया विरोध। 
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी प्रतापगढ़ संवाददाता।
पट्टी तहसील के पट्टी ग्रामीण कुंदनपुर में  पट्टी ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा सप्लाई स्पेक्टर के समक्ष सैकड़ों लोगों ने अपने कार्ड सहित साइन करके विरोध जताया आपको बता दें कि पट्टी ग्रामीण कोटेदार जीत लाल पासी द्वारा ग्रामीणों को कई महीनों से राशन ना देने पर ग्रामीणों ने एसडीएम पट्टी को एप्लीकेशन देकर अवगत कराया था इसके बाद एसडीएम पट्टी ने सप्लाई स्पेक्टर को जांच के लिए मौके पर भेजा ग्रामीणों ने सप्लाई स्पेक्टर के समक्ष कोटेदार के खिलाफ बहुत सारे लोग ने विरोध जताया इनके खिलाफ पट्टी ग्रामीण के तीनों स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी एप्लीकेशन दिया था लगभग कई महीनों से मिड डे मील का भी राशन नहीं दे रहे हैं इसके बारे में प्रधानाध्यापकों ने अधिकारियों को एप्लीकेशन देकर विरोध जताया था।

Post a Comment

0 Comments