गांव दुजाना में उम्मीद संस्था ने शिक्षक दिवस धूम धाम मनाया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
गौतम बुद्ध नगर। उम्मीद संस्था ने गांव दुजाना में मास्टर करतार सिंह नागर की अध्यक्षता मैं शिक्षक दिवस शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर बालचंद नागर एवं प्रियंका जैन द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ओमपाल मास्टर ने बताया कि शिक्षक से बड़ी उपाधि और कोई हो नहीं सकती। उम्मीद संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रहम सिंह नागर एवं जयपाल सिंह नागर ने बताया कि डॉक्टर सर पल्ली राधाकृष्णन के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने चाहिए ।उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं प्रवक्ता जागेश कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र मैं अपना योगदान देने वाले  शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिस देश में शिक्षक का सम्मान होता है वह देश तरक्की के पथ पर सदैव आगे रहते हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मेजर रूप सिंह नागर ने कहा कि शिक्षक भविष्य के निर्माता हैं इनका मान सम्मान होता रहना चाहिए। बीकेयू अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं उम्मीद संस्था के अध्यक्ष महेंद्र सिंह नागर ने कहा कि संस्था इसी प्रकार देश के निर्माताओं का सम्मान करती रहेगी। मौके पर तेजवीर नागर को उम्मीद संस्था का फूल माला पहनाकर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मौके पर श्वेता त्यागी, रेखा गुर्जर ,सुनीता सिंह  ,नूतन भाटी ,सुषमा अवाना ने बताया कि शिक्षक के बिना यह समाज अधूरा है। उम्मीद संस्था के उपाध्यक्ष संजीव मुकदम एवं संजीव भाटी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण कर किया गया। मौके पर मुख्य रूप से राजवीर शास्त्री, ज्ञान चंद कसाना, जगराम सिंह चंदेल ,विजय पाल सिंह,मामराज सिंह, सत्येंद्र सिंह, बिजेंद्र नागर, चंद्रपाल नागर ,अरविंद नागर गिरिराज ,भूपेंद्र नागर, अजब सिंह, रविंद्र शर्मा, परमानंद शर्मा प्रवीण, हितेंद्र नागर, कल्पना, मीनू ,आशा ,मनोज झा,गजराज भाटी ,श्रीचंद नागर,अंजलि,रेखा श्रीधर अमित भाटी, रोहित भाटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

0 Comments