दादरी विधायक तेजपाल नागर के प्रयास से दशकों से लंबित आबादी अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की एसआईटी जांच के लिए मिली मंजूरी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
दादरी। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर का प्रयास लाया रंग, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने बताया कि दिनांक सितंबर 29/2021 को
बीते मंगलवार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौतमबुद्ध नगर जनपद के किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया। दशकों से लंबित आबादी अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की एसआईटी जांच के लिए मंजूरी मिल गयी जिसका अनुरोध विगत दिनों दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया गया था। जिसके बाद बीते मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना द्वारा इसका आदेश जारी कियाा गया। 
आज दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को निम्न बिंदुओं को सुनिश्चित करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें दादरी विधायक तेजपाल नागर ने एसआईटी जांच आख्या में वर्णित शासनादेश 24-04-2021 से आच्छादित 1451 प्रकरणों में लीजबैक/आबादी का लाभ 1451 प्रकरणों से अग्रेतर कार्यवाही प्राधिकरण से सुनिश्चित कराकर शीघ्र निस्तारण कराने का आग्रह किया एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रामीण आबादी स्थल (प्रबंधन एवं विनियमितिकरण) नियमावली, 2011 से आच्छादित 38 गांवों के 533 प्रकरणों में एसआईटी द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर से विनियामवली के अनुसार इसके मूल निवासी होने अथवा ना होने के संबंध में जल्दी आख्या मांग कर इनका निस्तारण किया जाए इसका भी अनुरोध किया। साथ ही आन्य 2 गांवों के संबंध में अवशेष 208 प्रकरणों, जो शासनादेश दिनांक 24-04-2010 जारी होने के पूर्व के हैं, इनके संबंध में एसआईटी के कतिपय अन्य सूचनाएं चाही गई है उन सूचनाओं के प्राप्त होने के पश्चात उनके संबंध में अग्रेतर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को निर्देशित कर इन पर भी कार्य करने के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से आग्रह किया।

Post a Comment

0 Comments