ग्रेटर नोएडा। आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में जगह जगह बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है एल ब्लॉक ,जे ब्लाक,आई ब्लॉक सेक्टर के सभी ब्लॉकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सीवर और ड्रेन ओवरफ्लो हो रहे हैं जिससे सेक्टर वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभी कुछ महीनों पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आई ब्लॉक पार्क में जिम लगाई गई थी जिसको फॉर्मेलिटी के तौर पर लगा दिया गया उसका प्रॉपर तरीके से ना तो फाउंडेशन बनाया गया ना ही उसका स्ट्रक्चर मजबूत तरीके से खड़ा किया गया जिससे कुछ महीनों में ही जिनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है जो पैसा लगा वह बर्बाद हो रहा है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है बार-बार शिकायत करते हैं शिकायत करने के बाद कुछ फॉर्मेलिटीज करते हैं फिर वही ढाक के तीन पात मेरा संबंधित अधिकारियों से निवेदन है या तो इन सभी समस्याओं पर कार्य करें अन्यथा सेक्टर वासी प्राधिकरण का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे।
0 टिप्पणियाँ