जनपद के 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का किया गया वितरण ।

रामचंद्र सिंह जिला ब्यूरो चीफ उन्नाव, फ्यूचर लाइन टाइम्स।
उन्नाव! मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइसेज इन्फैंटोमीटर के वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम आज विकास भवन सभागार में मुख्य अतिथि  विधायक सदर,  पंकज गुप्ता, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व मुख्य विकास अधिकारी  दिव्यांशु पटेल द्वारा राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना सिकंदरपुर सरोसी की 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।   
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक  पंकज गुप्ता द्वारा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई, तथा अपेक्षा की गई कि स्मार्टफोन का उपयोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं सावधानीपूर्वक करें।
 कार्यक्रम का संचालन करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी (बिछिया)  साजिद अंसारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह स्मार्टफोन पर अपने केन्द्र से संबंधित समस्त लाभार्थियों का पूर्ण डाटा फीड किए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन धनराशि मिलेगी तथा रूपये 200 प्रति माह की धनराशि मोबाइल में डाटा रिचार्ज हेतु भी विभाग द्वारा दिया जाएगा।
इस दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी  दिव्यांशु पटेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी बिछिया साजिद अंसारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी फहतेपुर-84 अरविन्द रस्तोगी सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments