नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे करीब 300 किसानों और महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
गौतमबुद्धनगर। नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे करीब 300 किसानों और महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। यहां से उन्हें सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन भेज दिया गया। पुलिस ने सुखबीर पहलवान सहित 33 लोगों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि धरना देने पहुंचे किसानों व महिलाओं के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, धारा 144 का उल्लंघन करने और कोविड अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने धरने से पहले ही करीब 300 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया था। सभी को बसों के माध्यम से पुलिस लाइन भेजा गया।
एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में सुखबीर पहलवान, महेश चंद, संजीव, बिजेंद्र, राहुल, विक्रम, सागर, विनोद, अंकित, सुरेंद्र, सुंदर, जोगेंद्र, शेरपाल, ओमवीर, बिजेंद्र, अतुल, रमेश व सोनू सहित 33 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। अन्य लोगों को मुचलके भरने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने 250 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया है ताकि वह माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सकें। एडीसीपी ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है। किसानों ने प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी। इसके चलते किसानों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा विभिन्न गांवों में पुलिस ने रास्ते में बेरिकेडिंग भी की थी।

Post a Comment

0 Comments