पाली गांव के किसानों का धरना लगातार पिछले 9 दिनों से दिन रात अपनी मांगों को लेकर धरना जारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दादरी। दिनांक अगस्त 4_2021 दिन बुधवार को पाली गांव के किसानों का धरना लगातार पिछले 9 दिनों से दिन रात अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है किसान अपनी मांगों को लेकर पाली 400के,बी विद्युत उपकेंद्र पर बैठे हुए हैं। धरने का संचालन - बिन्नी प्रधान ने किया, धरने की अध्यक्षता बाबा तूले राम ने की आज  किसानों के  समर्थन मे रविंद्र भाटी जलालपुर का कहना है की विद्युत उपकेंद्र अधिकारियों द्वारा लगातार वादाखिलाफी की जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी,आवश्यकता पड़ी तो महापंचायत करेंगे, उधर किसानों ने भी आज क्रमिक  अनशन  करने का निर्णय लिया है, शासन प्रशासन द्वारा अभी तक किसानों से कोई वार्ता नहीं की गई है, किसानों में भारी आक्रोश है, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक  समस्त ग्रामवासी धरना धरना प्रदर्शन से चलता रहेगा,इस मौके पर : -  रामपाल भाटी, राम सिंह, नत्थी सिंह,  बाल किशन प्रधान, हंस  प्रधान, ब्रह्मपाल प्रधान जयचंद, अतरा, चंदा , सुरेंद्र, चाहत,अवधेश भाटी, सचिन भाटी यशपाल भाटी, महावीर , ,राकेश, कर्मवीर, गुलवीर प्रजापति, बदले प्रजापति, एडवोकेट प्रवेश भाटी, प्रदीप, सचिन, सोनू भाटी प्रशांत भाटी, अशोक नेता जी,रविंद्र, सुधीर,  ,सुरेंद्र भाटी, अजब सिंह, देवेंद्र प्रजापति टोली भाटी सुनील प्रजापति  लाला  , रविंद्र  जी मुन्ने नगर  कालू भाटी , अजय, प्रवीण पंडित रितेश भाटी प्रकाश भाटी बिरजू उपाध्याय हरजी भाटी अनिल भाटी बाबू भाटी मनीष भाटी नरेंद्र भाटी बादल जुगनू अमित रवि नकुल पाली ग्रामवासी किसान मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments