स्वर्गीय जतन प्रधान की जयंती पर सामाजिक एकता दौड़ का हुआ आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शैफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा की स्वर्गीय जतन प्रधान युवाओं की प्रेरणा थे सभी सर्व समाज में उनकी स्वीकार्यता थी। जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने बताया कि सामाजिक एकता के सूत्र धार किसान मजदूर किसानों की बुलंद आवाज समाजवादी पार्टी के जेवर क्षेत्र से मजबूत स्तंभ रहे स्वर्गीय जतन प्रधान घरबरा की जयंती के अवसर पर सामाजिक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले युवाओं को जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे गन्ना संस्थान के चेयरमैन नवाब सिंह नागर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी नेताजी मुलायम सिंह यादव के चीफ सिक्योरिटी आफिसर भारत सिह पूव मंत्री हरिश्चंद्र भाटी सपा के युवा नेता आशीष भाटी नोएडा अथॉरिटी के जीएम पीके कौशिक यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया यमुना प्राधिकरण के जीएम केके सिंह सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह ने कहा की जतन भाटी जी सरल स्वभाव के धनी। सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान ने कहा की जतन प्रधान ने हमेशा दबे कुचले किसान की आवाज को मजबूती से उठाया और हमेशा अपने स्वभाव और शालीनता के लिए वह जाने जाते थे सपा के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा जतन प्रधान ने समाज को सामाजिक एकता के सूत्र में बांधा और सर्व समाज में जाकर लोगों की लड़ाई लड़ी ऐसे क्रांतिकारी युवा नेता को समाज कभी भुला नहीं पायेगा इस मौके पर स्वर्गीय जतन प्रधान के छोटे भाई डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कहां कि मैं भाई जतन प्रधान की विचारधारा को आगे बढ़ाने की हमेशा कोशिश करूंगा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करूंगा इस मौके पर सुखबीर प्रधान सोरन प्रधान लखन भाटी धनीराम मास्टर जी वेद प्रधान नरपत नागर राजेंद्र नागर सुल्तान नागर रविंद्र प्रधान बालकिशन नवादा आलोक नागर कृष्ण नागर एडवोकेट जितेंद्र प्रधान लोकेश भाटी बृजेश भाटी प्रदीप भाटी अनिल कसाना गौरव नागर नरेंद्र भाटी संदीप चंदेला रविंद्र चदीला हरेंद्र नागर  अक्षय भाटी शैलेंद्र भाटी विपिन नागर व महेश भाटी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments