प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा एवं टोल टैक्स के नाम पर जनता के साथ हो रही है लूट! चौधरी प्रवीण भारतीय

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। ग्रेटर नोएडा / अलीगढ़:अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई बैठक में ग्रामीणों को शिक्षा चिकित्सा एवं टोल टैक्स के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया। बैठक का आयोजन कस्बा निवासी चौधरी दिगपाल सिंह के आवास पर किया गया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया की जनपद अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी में विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं चिकित्सा के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक समय से नहीं पहुंचते हैं। विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती जिनके कारण ग्रामीण इलाकों के बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि प्रदेश में टोल टैक्स के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जल्द ही संगठन जनपद गौतम बुध नगर बुलंदशहर अलीगढ़ आगरा मथुरा गाजियाबाद हापुड़ आदि जनपदों में जन जन जागरण चलाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। इस दौरान, राकेश नागर रिंकू बैंसला सरवन नागर, चौधरी श्रीपाल सिंह, भीम सिंह, राजेंद्र कुमार, विजय पाल शास्त्री, बॉबी गुर्जर, संजय सिंह, राहुल कुमार व मोहम्मद जाकिर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments