जिल्हा परिषद शाळा पेल्हार उर्दू में आज पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ समापन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट ।
महाराष्ट्र : जिल्हा परिषद शाळा पेल्हार उर्दू 
में आज पारितोषिक वितरण समारोह
कोरोना के बढते प्रभाव के कारण सिमीत लोगों के साथ कोरोना संबंधित तमाम गाइडलाइंस के साथ संपन्न हुआ। इस में बच्चों के पिछले साल यानी 2019-20 के स्पोर्ट्स हॅण्डराइटिंग मुक़ाबला, ड्रॉइंग मुक़ाबला, मेहँदी मुक़ाबला, सलाद सजाने का मुक़ाबला, बिस्किट टाॅपिंग बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ड्रामा गीत गाने का मुक़ाबला, सायन्स क्विज और इस साल के 2020-2021के स्पेलिंग बी सलाद कुकिंग बिस्किट टाॅपिंग ऑनलाइन पढ़ाई कहानी का शनिचर के सर्टिफिकेट मेडल्स और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पेरेंट्स के लिए पहली से सातवी जमात के ऐसे पेरेंट्स जिन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई की ख़ास फिक्र की उनकी क्लास मिस नहीं होने दी। 
हज़ार कामों के बावजूद उनकी पढ़ाई में मदद की ऐसे मिसाली माँ बाप को मैं ने पहचान लिया। उन्हीं के सर बेह्तरीन माँ बाप का ताज सजाया गया। 
इसी के साथ कुछ ऐसे भी माँ बाप हैं जिन्होंने दूसरे बच्चों को अपने मोबाईल से पढ़ने दिया , ऑनलाईन क्लास के लिए
उन्हें शिक्षण मित्र यानी रफीक ए तालीम का ख़िताब दिया गया। 
मिसाली माँ का ख़िताब भी दिया गया जिसमें मुख्य रुप से अब्दुल हक पटेल, हाजी इकरामुद्दीन, हाजी मज़हर शिद्दीकी, मुसीर शेख़, एश एम सी स्कूल अध्यक्ष बाबू भाई, हबीब उस्मान खान मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments