भूड़ गढी मैं जैविक कृषि केंद्र का उद्घाटन हुआ

   मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

गाजियाद:- भूड गढ़ी मैं जैविक कृषि केंद्र का उद्घाटन हाजी यामीन के सौजन्य से ग्राम भूड गढ़ी में हुआ बायोवेल संस्था द्वारा निर्मित जैविक उत्पादक के बारे में संस्था के कार्यकर्ताओं ने ग्राम वासियों को विस्तार से उनके लाभ के बारे में बताया इससे पहले खेती करने वाले किसान डाई यूरिया व अन्य प्रकार की रासायनिक का इस्तेमाल करते आ रहे हैं जिसकी वजह से धरती की ताकत भी कम होती जा रही है व उससे उत्पादन भी 


रासायनिक अंश आने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा होती जा रही हैं जो कि जैविक उत्पादकों द्वारा कोई भी नुकसान नहीं होता जैविक उत्पादन द्वारा "जहर मुक्त हो हिंदुस्तान " खुशहाल भूमि--- खुशहाल किसान "के नारे के साथ सभी ग्राम वासियों ने हाजी  यामीन का ग्राम वासियों ने धन्यवाद , इस मौके पर बायोवेल संस्था अधिकारी कृषि जैविक सलाहकार बिल्लू  नागर. भारतीय जनता पार्टी मजदूर ट्रेड सचिव देवेंद्र पहलवान , कांति पाल , नरेश प्रधान ,और गांव के अन्य किसान शामिल हुए और जैविक खेती अपनाने के लिए प्रण लिया , 

Post a Comment

0 Comments