फ्यूचर लाइन टाईम्स
थाना फेस 3 की चौकी बहलोलपुर पर शांति समिति भाईचारे की मीटिंग की गई मीटिंग में लोगो ने अपना अपना अलग अलग पक्ष भी रखा भविष्य में सौहार्द बनाये रखने के लिए की गई मीटिंग जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक फेस 3 देवेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी बहलोलपुर वरुण पँवार द्वारा अपने अपने विचारो से लोगो को फलीभूत कराया गया व आमजन तथा समाज के जिम्मेदार लोगों से अपराध रोकथाम व भाईचारा बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील की गई, जिसमे उपस्थित सभी गणमान्य लोगों द्वारा भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया व अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने व पुलिस को तत्काल सूचना देने का आश्वासन दिया गया।
मीटिंग में स्थानीय निवासियों ने सैकड़ो की संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व विगत समय से बदलती पुलिस कार्यप्रणाली व पुलिश की व्यवहार की बेहद सराहना की। वर्तमान पुलिसिंग व जनपदीय नेतृत्व से लेकर चौकी स्तर तक आम जनता व बड़े बूढ़े लोगो ने खूब सराहा।
0 टिप्पणियाँ