-->

प्रताप विहार स्थित बेटी रक्षा दल द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह

फ्यूचर लाइन टाईम्स


जनपद गाजियाबाद के आस-पास के जिलो से आये तमाम पत्रकारो ने हिस्सा लिया।जिसमे सन्गठन के पदाधिकारियो ने पत्रकारो का फूल माला पहना कर स्वागत किया वही सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया इसी बीच उपस्थित सगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जमीर अहमद खान ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकार समाज का आईना है आम नागरिक की आवाज है दबे कुचले की आश है पत्रकारिता में कोई भेद भाव जाति-धर्म नही होता।वह समाज की हर गतिविधियों को आगे बढ़ाते है उन्हें समाज में अच्छाई और नेक दायित्व से जाना जाता है उनका आज मान सम्मान किया जाना हर्ष और खुशी की बात है और समय-समय पर उनका सम्मान भी करना चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाबद्द्दीन सिद्दीकी ने इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति मे पत्रकार बंधुओं को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया और उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें अपनी लेखनी से सहयोग कमान की बेटी रक्षा दल पदाधिकारी नवाब उद्दीन सिद्दीकी  राष्ट्रीय अध्यक्ष. महबूब आलम लारी.हाजी चमन साहब संरक्षक जमीर अहमद खान राष्ट्रीय प्रवक्ता को आडिनेटर राकेश जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ परवेज अख्तर पाशा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित बग्गा सोनू जिला अध्यक्ष गाजियाबाद खालिद चौधरी प्रदेश सचिव चौधरी वसीम अली लोकसभा प्रभारी मोहम्मद गालिब राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसिफ  राजा प्रभारी विधानसभा गाजियाबाद राहुल गौतम जिला मीडिया प्रभारी नवीन वर्मा विधान सभा सचिव पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ