फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ : पट्टी कोतवाली क्षेत्र के होशियारपुर ग्रामसभा में नकली किन्नर पकड़े गए। गांव में घूम घूम कर अवैध वसूली कर रहे थे तभी वहां असली किन्नर आ गये और कहा कि यह नकली किन्नर है । असली नकली के हंगामे को देखने के लिए वहां ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। हालां की पकड़े गए नकली किन्नरों द्वारा माफी मांगने पर उन्हें गांव से निकल जाने को और यह हिदायत देते हुए कि दुबारा इस इलाके मे दिखाई दोगे तो पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ