फ्यूचर लाइन टाईम्स
3c बिल्डर्स के निदेशक सुप्रीत सूरी की फोटो
सरकारी पैसे से मौज करने वाले बिल्डर पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई 3सी बिल्डर का निदेशक सुरप्रीत सूरी गिरफ्तार, 3सी प्रोजेक्ट के निदेशक बिल्डर सुरप्रीत सूरी को जिला प्रशासन ने गिरफ्तार किया है । बिल्डर सूरी को 100 करोड़ की राजस्व वसूली में गिरफ्तार किया गया । दादरी एसडीएम राजीव राय तहसीलदार विनय भदौरिया ने दिल्ली से किया गया। गिरफ्तार बिल्डर काफी समय से फरार चल रहा था। 100 करोड रुपए की राजस्व वसूली किया गया गिरफ्तार।
जिला प्रशासन सूरी को ले जाते हुये
0 टिप्पणियाँ