गौतमबुद्धनगर के तिलपता में आयोजित तीन दिवसीय यजुर्वेद परायाण महायज्ञ के समापन, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 13,2019, संवाददाता मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर : समापन अवसर पर महिला सशक्तिकरण के लिये कार्य करने पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि यज्ञ भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान है आज पश्चिम सभ्यता की चकाचौंध के बीच इस तरह के आयोजन युवा पीढी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराने का बेहतरीन आयोजन है । वहीं यज्ञ के आयोजक चर्चित समाजसेवी आर्य सागर खारी ने कहा कि समाज में एकता,भाईचारा और शान्ति स्थापित करना यज्ञ आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य था साथ ही समाज सुधार के लिये कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया ।सम्मानित होने वाले लोगों में अनिल भाटी, देवेंद्र चन्दीला, ओमदत्त शर्मा, आदेश गौतम और रमेश वाल्मीकि आदि लोग रहे ।
0 टिप्पणियाँ