भाजपा नेता को थाने में बंद कर रात भर थर्ड डिग्री देने और जूते से पैरों को कुचलने-चीखने पर फट्टे व डंडे मारने का आरोप, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 13,2019, संवाददाता अशोक कुमार, बुलन्दशहर : यूपी के बुलंदशहर में बगैर जुर्म बताए पुलिसकर्मी एक भाजपा नेता को घर से उठा लाते हैं एसा कहना है स्यना विधायक और पीड़ित का। फिर थाने में बंदकर जुर्म कुबूलने के नाम पर रात भर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हैं। पुलिसकर्मियों ने उसके पैरों को जूते से कुचला, उसकी बम पर फट्टे और डंडे भी बरसाए। जुल्म के निशान भाजपा नेता के शरीर पर साफ देखे जा सकते हैं। शरीर के जख्म तो समय के साथ भर जाएंगे, लेकिन भाजपा नेता के मन से खाकी का खौफ शायद ही निकल पाए। स्याना विधानसभा क्षेत्र के तेजगढ़ी की मढैया गांव निवासी लक्ष्मी प्रताप सिरोही भाजपा नेता को पुलिस बीती रात उसके घर से बगैर जुर्म बताए उठाकर अगौता थाने लेआती है। पुलिस ने पूरी रात भाजपा नेता को उस जुर्म के कबूलने के लिए थर्ड डिग्री दी थी। जो उसने किया ही नहीं। भाजपा नेता अगौता थाने में उसको दी जा रही थर्ड डिग्री को लेकर पूरी रात रहम की भीख मांगता रहा। यहाँ सवाल ये उठता है कि जब इस थर्ड डिग्री का इतेमाल किसी सत्ता धारी नेता और कार्यकर्ता पर होता है तो कैसा लगता है और जब इसका इस्तेमाल यही सत्ता के लोग पुलिस से किसी मजलूम और मजबूर व्यक्ति पर कराते है तब उसके दिल पर क्या बीतती होगी थर्ड डिग्री के कारण से भाजपा नेता की हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से स्थानीय विधायक देवेंद्र लोधी सहित भाजपा नेताओं में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। वहीं स्थानीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का कहना है कि वह पुलिस की इस शिकायत को लखनऊ डीजीपी ऑफिस तक जायेगे। वही सूत्रो के हवाले से जानकारी ये भी मिल रही है किसी ट्रेकटर चोरी के मामले मे इसे पूछ ताछ के लिये बुलाया गया था वाकी पूरा मामला क्या है जाँच के बाद ही पता चलेगा।भाजपा नेता का आरोप है कि थाना इंचार्ज के सामने कई पुलिस वाले उस पर उस जुर्म को कबूल करबाने के लिए दबाब बना रहे थे लेकिन कोई भी ये बताने को तैयार नही कि वो जुर्म कौन सा था जिसे पुलिस कबूल करना चाहती थी पीड़ित का तो ये भी कहना है कि एक सिपाही उसके पैरों को जूतों से रौंद रहा था। दूसरा डंडे, फट्टा बरसाते हुए वारदात कुबूलने को कह रहे थे लेकिन वारदात क्या थी इसे न कोई पुलिस अधिकारी बता पा रहा है और न विधायक ।
एसएसपी ने मामले के संज्ञान के बाद अगौता थाना इंचार्ज जयप्रकाश चौबे उनके दो हमराही आरक्षी राजीव चौहान आरक्षी नितिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ