-->

तीन शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 10 बैटरी हुई बरामद

थाना विजय नगर पुलिस द्वारा चोरियों का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को चोरी की बाइक सहित किया गया गिरफ्तार, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 14,2019,  सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद द्वारा जनपद में चोरों एवं लुटेरों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में कल रात्रि दिनांक अक्टूबर 13,2019 को थाना  विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रभारी चौकी बाईपास मुनेश सिंह एवं सब इंस्पेक्टर यतेंद्र सिंह द्वारा DPS पुल के नीचे अम्मा आश्रम के पास वाले खेत से तीन व्यक्तियों को समय 21:20   बजे गिरफ्तार किया गया के जिनके कब्जे से कल रात्रि में मिर्जापुर से चोरी की गई दस बड़ी बैटरिया बरामद की गई तथा एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो नंबर UP16AP-9511 बरामद की गई बरामद बैटरियों के संबंध में थाना विजयनगर पर एवं बरामद बाइक के संबंध में थाना सेक्टर 24 नोएडा मे एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तार चोरो का एक साथी मौके से फरार हो गया ।गिरफ्तार चोरों के नाम राजू पुत्र कंन्छेद निवासी सर्वोदय नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद, सौरव पुत्र सतीश गुप्ता निवासी राहुल विहार गली नंबर 5 थाना विजय नगर गाजियाबाद, बंटी पुत्र सुखबीर निवासी अर्थला लाल क्वाटर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद व राकेश उर्फ काके पुत्र राजेंद्र निवासी डबल टंकी के पीछे मिर्जापुर थाना विजय नगर गाजियाबाद फरार हो गया चारों चारों पर दिल्ली गाजियाबाद नोएडाा के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं
  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ