फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 13,2019, संवाददाता रामा नन्द तिवारी, दिल्ली : अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज चूल्हे पर खीर बनाते हुए,आज शरद पूर्णिमा है आज खीर बनाकर खुले आसमान के नीचे रात भर छन्नी से ढ़क कर रखा जाता ह्रै आज रात अकाश से अमृत खीर में आता ह्रै तथा चन्द्रमा स्वम ग्रहण करते है, चंद्रमा की रोशनी में रखी गई थी का विशेष महत्व होता है यह खीर अस्थमा जैसी बीमारियों में लाभदायक होती है प्रातः प्रसाद स्वरूप ग्रहण करने से पूरे वर्ष मनुष्य स्वथ्य सुन्दर आनन्द में रहता ह्रै, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का विशेष निमंत्रण जिसको भी ये अमृत खीर प्रसाद खाना है प्रात 8 बजे तक आये आपका स्वागत है
0 टिप्पणियाँ