फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 09,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी प्रतापगढ़ : जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के गलगली तिराहे पर मंजे की दुकान पर दशहरे की रात लगभग दो बजे के करीब चोरी कर रहे युवकों को खटपट की आवाज पर तिराहे के लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया बाकी उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे ।पकड़ा गया चोर मंडल भासो का बुचचु पासी बताया जा रहा है ।ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की पिटाई करने के बाद बाघराय पुलिस को सौंप दिया इसके पहले दर्जनों चोरियों में इसकी संलिप्तता पाई गई थी पूर्ब में रहे थाना प्रभारी नन्हेलाल यादव ने इसके घर से चोरी का माल भी बरामद किया गया कड़ाई से पूछताछ होने पर कई चोरियों का खुलासा होने की सम्भावना है ।
0 टिप्पणियाँ