-->

सर्व जाति एकता पद यात्रा का आयोजन हुआ

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 13, 2019, संवाददाता अविनाश सिंह, नोएडा : वल्मिकी जयंती के अवसर पर गुर्जर समाज व वाल्मिकी समाज के लोगो ने सर्व जाति एकता पद यात्रा का आयोजन सेक्टर -35 ग्राम मोरना से आरंभ होकर, सेक्टर -34, सेक्टर -33 होते हुए नोएडा स्टेडियम पर खत्म हुई। इस पद यात्रा का शुभारंभ गुर्जर समाज के अमित अवाना व वाल्मिकी समाज के संजय पाली, दिनेश, रजनीश चड्ढा और मुकेश प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया। 
इस अवसर पर अमित अवाना ने कहा कि कहा की आज देश में कई ऐसी समस्याएं हैं जिनपर हमे एक जुट होकर लड़ाई लड़नी है। आज पूरे देश में एकता की लहर है। वाल्मिकी समाज भी हमारे देश का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है जिनके लोगो ने देश के लिए कुर्बानी दी है।
वाल्मिकी समाज के संजय पाली ने गुर्जर समाज के अमित अवाना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पहली बार किसी दूसरे समाज ने यह भाईचारे को बढ़ावा देने का सराहनीय पहल की है।
इस अवसर पर सुमित अवाना, जॉनी तंवर, मेहकार भाटी, विपिन गुर्जर, भारत तंवर, साधु मकवाना, पपिंदर मकवाना और सैकड़ों युवा साथी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ