मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा एवं जनपद के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने जनपद भ्रमण के दौरान संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर , रजापुर ब्लॉक एवं भोवापुर गांव का किया स्थल निरीक्षण। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 10,2019, संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद के लिए शासन से नामित अधिकारी नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर हैं। उन्होंने आज प्रथम दिन अपने भ्रमण के दौरान संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर, रजापुर ब्लॉक, ग्रामसभा भोवापुर में पहुंचकर विकास कार्यक्रमों का जायजा लिया तथा शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्यक्रमों को संचालन करने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए । नोडल अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर का गहनता के साथ निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चिकित्सालय परिसरों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यहां पर उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान पंजीकरण सेंटर, आपातकालीन कक्ष, वार्ड, पुरुष एवं महिला ओपीडी, दवाई वितरण केंद्र आदि स्थानों का गहनता के साथ परीक्षण किया। नोडल अधिकारी के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान मरीजों से भी वार्तालाप करते हुए चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई। यहां पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया सरकार की चिकित्सा सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में यदि कोई नीतिगत कठिनाई आ रही हो तो उसके संबंध में राइटप तैयार करते हुए उन्हें उपलब्ध कराया जाए ताकि शासन स्तर से ऐसे प्रकरणों का निराकरण संभव कराया जा सके। उन्होंने यहां पर यह भी निर्देश दिए कि सरकार की ओर से दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था है। अतः सभी चिकित्सा अधिकारी चिकित्सालय में समय से पूर्व दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने के उद्देश्य से पहले से ही डिमांड करें ताकि मरीजों को सरकार की मंशा के अनुरूप पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हो सकें। इसके उपरांत नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण के द्वारा रजापुर ब्लॉक में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने रजापुर ब्लॉक के कार्यों की गहनता के साथ समीक्षा करते हुए ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव में स्वच्छता पर विशेष बल दिया । ब्लॉक के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रजापुर ब्लॉक में 34 ग्राम पंचायतें और 42 गांव हैं, जिसके अंदर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे पी एम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पेयजल योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने आइ0जी0आर0,एस0, तहसील दिवस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अंतर्गत आ रही शिकायतों का परीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर विकास से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। रजापुर ब्लॉक के निरीक्षण करने के उपरांत प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण द्वारा रजापुर ब्लॉक के भोवापुर गांव में पहुंचकर विकास कार्यक्रमों का जायजा लिया गया। जहां पर संपन्न कराए गए सभी विकास कार्य मानकों के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा सत्यापित किए गए। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं का भी अनुश्रवण किया। विकास कार्यक्रमों के सत्यापन के दौरान कुछ प्रकरण पेंशन के लंबित पाए गए इसके संबंध में उन्होंने मौके पर ही जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन स्वीकृति के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा विद्यालय भोवापुर में संचालित क्लास का भी निरीक्षण किया । नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम भोवापुर के भ्रमण कार्यक्रम में पाया गया कि ग्राम में पंचायत घर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक प्राइमरी स्कूल एवं जूनियर हाई स्कूल है तथा गांव पूरी तरह से उर्जिकृत्य है। उन्होंने इस अवसर पर गांव के शौचालयों का भी स्थल निरीक्षण करते हुए सभी ग्राम वासियों को शौचालयों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया वहीं दूसरी ओर गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की ग्रामीणों से अपील की गई ताकि सभी ग्रामीण स्वस्थ एवं खुशहाल रहे। नोडल अधिकारी के कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक पी0 एन0 दीक्षित, जिला विकास अधिकारी भाल चंद्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन0के0 गुप्ता, लोक निर्माण विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
0 टिप्पणियाँ