-->

फ्यूचर लाइन टाईम्स, समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं को विधायक तेजपाल नागर द्वारा आई कार्ड एवं पत्र प्रदान किये

फ्यूचर लाइन टाईम्स, समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं को विधायक तेजपाल नागर द्वारा आई कार्ड एवं पत्र प्रदान किया गया,फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 13,2019,संवाददाता मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर  : सेक्टर 4 ,ग्रेटर नोएडा (वेस्ट ) गौतम बुद्ध नगर में प्रधान जी हाउस पर विधायक मास्टर तेजपाल नागर जी के द्वारा फ्यूचर लाइन टाईम्स साप्ताहिक समाचार पत्र के  रीताप्रसाद (ब्यूरो चीफ ) मोदीनगर,  मनोज तोमर (ब्यूरो चीफ )  गौतम बुद्ध नगर,सुनील कुमार गौतम( ब्यूरो चीफ ) गाजियाबाद एवं अजीत रावत संवाददाता  लोनी, मोहित खरवाल संवाददाता  नोएडा , सौरव कुमार संवाददाता तहसील दादरी , राम अवध भगत संवाददाता साहिबाबाद,  पवन पांडे संवाददाता नोएडा  को आई कार्ड एवं पत्र देकर सम्मानित किया गया। दादरी विधायक के अलावा मिस्टर विनोद नागर दुजाना , प्रबंधक , ऑफिसर इंटरनेशनल स्कूल दादरी, दीपक नागर , प्रधान  ईश्वर भाटी , ग्राम प्रधान राम सिंह यादव , अरुण यादव द्वारा विभिन्न संवाददाताओं को फ्यूचर लाइन टाईम्स का आई कार्ड प्रदान किया गया । इस भव्य अवसर पर फ्यूचर लाइन टाईम्स समाचार पत्र के संपादक ओमवीर आर्य ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को ईमानदारी से समाचार पत्र के कार्य करने की सलाह  दी। आई कार्ड वितरण का समारोह काफी सुहावना एवं भव्य वातावरण में हुआ जिसमें सभी लोगों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर संपादक ओमवीर आर्य-फ्यूचर लाईन टाईम्स,रीताप्रसाद, मनोज तोमर , सुनील कुमार गौतम, अजीत रावत, मोहित खरवाल,शौरभ कुमार, राम अवध भगत,कर्मवीर आर्य ,संरक्षक विनोद नागर दुजाना आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ